अनन्या पांडे को जैकी श्रॉफ ने भेजा एक शब्द का टेक्स्ट, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Last Updated 26 Dec 2023 06:36:34 PM IST

एक्ट्रेस अनन्या पांडे को इंटरनेट पर एक्टर जैकी श्रॉफ ने एक शब्द का टेक्स्ट भेजा, जिसे एक्ट्रेस ने शेयर किया


एक्ट्रेस अनन्या पांडे

एक्ट्रेस अनन्या पांडे को इंटरनेट पर एक्टर जैकी श्रॉफ ने एक शब्द का टेक्स्ट भेजा, जिसे एक्ट्रेस ने शेयर किया।

अनन्या स्ट्रीमिंग फिल्म 'खो गए हम कहां' को लेकर चर्चाओं में हैं।

कॉमिक आर्टिस्ट रोहन जोशी और तन्मय भट्ट के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान, अनन्या, जो अपने 'खो गए हम कहां' के को-एक्टर्स सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ दिखाई दीं, ने कहा, "क्या मैं बता सकती हूं कि जैकी सर के बारे में? उन्होंने बस यूं ही मुझे 'भिडू' कहकर टेक्स्ट भेजा। मैंने उनसे पूछा, 'हां सर?' और उन्होंने कोई रिप्लाई नहीं दिया।"

इस बिंदु पर, रोहन ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, "यह नाइटहुड प्राप्त करने का भारतीय संस्करण है।"

अनन्या ने आगे बताया, "फिर मैं कुछ दिनों बाद एक स्क्रीनिंग या किसी कार्यक्रम में उनसे मिली। मैंने कहा, 'सर, आपने अभी मुझे भिडू भेजा और आपने जवाब नहीं दिया?', तो उन्होंने कहा, 'मैं बस यही चाहता था तुम्हें बताने के लिए मैं हूं'।"

जब तन्मय ने कहा, "यार! क्या सम्मान है, तो कमरे में हंसी गूंज उठी।"

'खो गए हम कहां' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment