CID फेम दिनेश फडनिस का निधन, 57 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Last Updated 05 Dec 2023 12:10:55 PM IST

टीवी के सबसे लोकप्रिय क्राइम शो 'सीआईडी'(C.I.D) के एक्टर दिनेश फडनिस का निधन हो गया है। वह 57 साल के थे।


सीआईडी में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस को रविवार को ही लीवर डैमेज की दिक्कत को लेकर मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती किया गया था।  जिंदगी और मौत से जूझ रहे एक्टर की कल रात यानि चार दिसंबर को करीब 12 बजे मौत हो गई।

एक्टर के निधन के बाद से इंडस्ट्री में गम का माहौल है। एक्टर का अंतिम संस्कार आज यानी पांच दिसंबर को मुंबई में होगा।

सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो 'सीआईडी' की पूरी टीम इस समय उनके आवास पर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिनेश की हालत काफी नाजुक थी और वे अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। वे लीवर डैमेज की समस्या से लड़ाई लड़ रहे थे। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि एक्टर को दिल का दौरा पड़ा है, जिसे दयानंद शेट्टी ने खारिज कर दिया था।

गौरतलब है कि दिनेश टीवी के नंबर वन फेमस शो 'सीआईडी' में काम किया। जिसमें उन्होंने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। उन्होंने 1998 से 2018 तक शो में काम किया। इसके अलावा उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भी कैमियो किया था। वह कुछ फिल्मों में भी कैमियो रोल में नजर आ चुके हैं।

1990 के दशक का टीवी का नंबर वन शो 'सीआईडी' सबसे लोकप्रिय टेलीविजन शोज में से एक था जिसे बहुत देखा जाता था। 1998 में सोनी टीवी पर शुरू हुआ इस शो ने 2018 तक शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों का दिल जीता।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment