अभिनेत्री रश्मी गुप्ता ने अपने टैटू पर राज खोला

Last Updated 28 Nov 2023 04:22:50 PM IST

'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा', 'साथ निभाना साथिया 2' में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेत्री रश्मि गुप्ता टैटू की बहुत बड़ी प्रशंसक नहीं हैं, लेकिन उन्होंने दो टैटू - 'कर्मा' और 'स्कॉर्पियो' करवाए हैं। उन्‍होंने बताया कि यह उनकी मान्यताओं और पहचान के साथ गहरा और सार्थक संबंध रखते हैं।


अभिनेत्री रश्मी गुप्ता

'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा', 'साथ निभाना साथिया 2' में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेत्री रश्मि गुप्ता टैटू की बहुत बड़ी प्रशंसक नहीं हैं, लेकिन उन्होंने दो टैटू - 'कर्मा' और 'स्कॉर्पियो' करवाए हैं। उन्‍होंने बताया कि यह उनकी मान्यताओं और पहचान के साथ गहरा और सार्थक संबंध रखते हैं।

टैटू के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, "मैंने 'कर्मा' टैटू बनवाने का फैसला किया क्योंकि मैं 'कर्म' की अवधारणा में दृढ़ता से विश्वास करती हूं। यह इस विचार में मेरे विश्वास का प्रतिनिधित्व करता है कि नकारात्मक कार्यों के दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम होते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने 'स्कॉर्पियो' टैटू बनवाना चुना क्योंकि मैं नवंबर में पैदा हुई हूं। जबकि, मैं मानती हूं कि ज्योतिष और अंकशास्त्र व्यक्तिपरक मान्यताएं हैं, मैं व्यक्तिगत रूप से वृश्चिक राशि वालों से जुड़े लक्षणों से सहमत हूं।''

अभिनेत्री ने कहा, "टैटू के प्रति मेरी सामान्य नापसंदगी के बावजूद, ये विशिष्ट टैटू मेरी मान्यताओं और पहचान से गहरा और सार्थक संबंध रखते हैं। मुझे कर्मा टैटू इसलिए मिला क्योंकि मैं लगातार कर्म के बारे में बात करती हूं और इसके सिद्धांतों में दृढ़ता से विश्वास करती हूं।"

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment