Parineeti-Raghav Wedding: उदयपुर पहुंचे राघव और परिणीति, एयरपोर्ट पर हुआ ग्रैंड वेलकम, कल लेंगे फेरे
आप सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपनी शादी की रस्मों के लिए उदयपुर पहुंच चुके है। एयरपोर्ट पर कपल का ढ़ोल-नगाड़े बजाकर ग्रैड वेलकम किया गया।
![]() |
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधने में बंधने के लिए आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए रवाना हुए। लेक सिटी उदयपुर के दो सबसे प्रसिद्ध लक्जरी होटलों में शनिवार को इस कपल की शादी समारोह का आयोजन होने वाला है।
परिणीति एयरलाइन स्टाफ के साथ लाल रंग के ढीले-ढाले कैजुअल कपड़ो में जाती देखी गईं।
#WATCH AAP सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा उदयपुर पहुंचे। https://t.co/eqXwmFCrgS pic.twitter.com/bjplugrKdb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2023
राघव अलग से एयरपोर्ट पर प्रवेश करते दिखे। उन्होंने टाइट नीली जींस और टाइट-फिटिंग काली पोलो टी शर्ट पहनी हुई थी। स्मार्ट डार्क शेड्स पहने हुए काफी आकर्षक दिखे राघव।
दूल्हा राघव के साथ पंजाब पुलिस के सुरक्षाकर्मी भी थे। बता दें कि वो पंजाब से राज्यसभा सांसद हैं। उनके माता-पिता भी थे।
| Tweet![]() |