Actor Tamanna Bhatia: तमन्ना भाटिया से बैरिकेड्स कूदकर मिलने पहुंचा फैन

Last Updated 08 Aug 2023 12:25:52 PM IST

खूबसूरत कलाकार ने बेहद खूबसूरती से अपने इस crazy fan को हैंडल किया । तमन्ना ने अपने इस प्रशंसक की तमन्ना पूरी करते हुए उससे शेक हैंड किया और सेल्फी भी खिंचवाई वीडियो सामने आते ही फैंस तमन्ना के इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।


एक्टर तमन्ना भाटिया की Fan Following ज़बरदस्त है। इसका अंदाज़ा उस वक़्त हुआ जब वह केरल में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं, और उनसे मिलने के लिए एक फैन बैरिकेड्स कूदकर मिलने पहुंच गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रह है। इवेंट के बाद वह जैसे ही स्टेज से उतरीं तो उनका फैन उनसे मिलने पहुंच गया,जबतक security कुछ समझ पाती लड़का काफी करीब पहुंच चुका था और तमन्ना से एक बार मिलने ती मिन्नतें करने लगा, इस खूबसूरत कलाकार ने बेहद खूबसूरती से अपने इस crazy fan को हैंडल किया । तमन्ना ने अपने इस  प्रशंसक की तमन्ना पूरी करते हुए उससे शेक हैंड किया और सेल्फी भी खिंचवाई वीडियो सामने आते ही फैंस तमन्ना के इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।

 जल्द ही तमन्ना भाटिया फिल्म जेलर में रजनीकांत के साथ दिखाई देने वाली हैं जिसमें  जैकी श्रॉफ, मोहनलाल, राम्या कृष्णन, प्रियंका अरुल मोहन, शिव राजकुमार योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन भी हैं। इसका निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है। फिल्म में रजनीकांत एक जेलर के रोल में हैं जो एक मिशन पर हैं। यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होगी।

बीते दिनों फिल्म जेलर का गाना ‘कावाला’ रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में एक्ट्रेस सुपरस्टार रजनीकांत के साथ डांस कर रही हैं।
हाल ही में तमन्ना से फिल्म में उनके को-स्टार रजनीकांत और उनके बीच के ऐज गैप पर सवाल किया गया। इस ऐज गैप पर तमन्ना का कहना है कि वो 60 साल की उम्र में भी डांस नंबर करने को तैयार रहेंगी। ठीक उसी तरह जैसे टॉम क्रूज 60 साल की उम्र में भी अपने स्टंट्स खुद करते हैं। 'तू आ दिलबरा' के लॉन्च इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने कहा- आप ऐज गैप जैसी चीज पर ध्यान भी क्यों दे रहे हैं ? आपको सिर्फ उन कैरेक्टर्स पर ध्यान देना चाहिए जो स्क्रीन पर दिख रहे हैं।

समय डेस्क लाईव
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment