नौकरी की तलाश में Sonu Sood, पीठ पर बच्चे को लेकर बेबी सिटिंग करते आए नजर,देखें Video

Last Updated 08 Aug 2023 09:35:34 AM IST

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने हिमाचल प्रदेश में एक बच्चे को कंधे पर बिठाया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


सोनू ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की, जिसमें वह मां से बच्चे का नाम पूछते नजर आ रहे हैं और फिर वह बच्चे को एक कपड़े की मदद से अपनी पीठ पर बिठा लेते हैं।

इसके बाद सोनू घूमते हैं और बच्चे से कहते हैं कि वह उसे बॉम्बे ले जा रहे हैं। वह बच्चे से कहते हैं, "बॉम्बे एक्टर बनने जा रहे हैं।" फिर उन्हें दूसरों से यह कहते हुए सुना जा सकता है : "नया रोडी आ गया है।"

कैप्शन में सोनू ने लिखा : "दाई की कोई भी नौकरी। मैं आकर्षक पैकेज के साथ उपलब्ध हूं।"

सोनू ने हिमाचल प्रदेश के काजा से वीडियो शेयर किया, जहां वह वर्तमान में युवा-बेस्ड रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज- कर्म या कांड' की शूटिंग कर रहे हैं।

बॉलीवुड की बात करें तो सोनू जल्द ही 'फतेह' में नजर आएंगे, जो वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है और इसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस होंगे। इस एक्शन-थ्रिलर का निर्देशन अभिनंदन गुप्ता ने किया है, जिन्होंने पहले 'बाजीराव मस्तानी' और 'शमशेरा' जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment