फिल्म 'रिची' के लिए पलक मुच्छल का गाया गाना 'अतरंगी' हुआ लॉन्च
फिल्म 'रिची' के लिए पलक मुच्छल द्वारा गाया गया सॉन्ग 'अतरंगी' अभिनेता रिची, ऐक्ट्रेस रमोला की मौजूदगी में मुंबई में लॉन्च किया गया।
![]() |
फिल्म 'रिची' के लिए पलक मुच्छल द्वारा गाया गया सॉन्ग 'अतरंगी' अभिनेता रिची, ऐक्ट्रेस रमोला की मौजूदगी में मुंबई में लॉन्च किया गया।
सॉन्ग 'अतरंगी' सेलिब्रिटी सिंगर पलक मुच्छल द्वारा गाया गया है, जिसके लिरिक्स विमल कश्यप ने लिखे हैं।
इससे पहले पैन इंडिया फिल्म रिची का पहला सॉन्ग 'चन्ना वे' को भी काफी पसंद किया है। जावेद अली द्वारा गाया ये गाना 'चन्ना वे' चार्ट बस्टर में टॉप पर चल रहा है।
यह फिल्म मूल रूप से कन्नड़ में शूट की गई है और हिंदी में डब की गई है। पिछले कुछ वर्षों में साउथ की फिल्मों ने हिंदी ऑडियंस को काफी प्रभावित किया है। साउथ की बनी फिल्मों को पूरे देश में सराहा और स्वीकार भी किया जा रहा है। साउथ की फिल्मों के स्टार बॉलीवुड के स्टार पर आज भी हावी होते दिखाई देते हैं।
अतरंगी सॉन्ग को पलक मुच्छल ने गाया है, जिसके बोल विमल कश्यप ने लिखे हैं और संगीत अगस्त्य संतोष ने दिया है। इस गाने को मशहूर कोरियोग्राफर धनंजय और राम किरण ने कोरियोग्राफ किया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि अभिनेता रिची ने फिल्म की सभी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई हैं। रिची ने इस फिल्म के निर्देशन के साथ साथ जोरदार एक्टिंग भी की है। फेमस कन्नड़ टेलीविजन स्टार रमोला इस फिल्म में मेन फीमेल रोल में हैं।
'रिची' एक रोमांटिक, सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें डिफरेंट डैनी ने असाधारण रोमांचकारी एक्शन सीन डिजाईन किए हैं।
एक्टर रिची कई वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं,और इस फिल्म के जरिये अपने डिफरेंट लुक से दर्शकों को रोमांचिक करने के लिए एक्साइटेड हैं।
इस फिल्म के निर्माता रिची और सह निर्माता टी वेंकटचैया और राकेश राव हैं। काली गौड़ा ने फिल्म की क्रिएटिव टीम को संभाला है। वहीं डैनी ने स्टंट का ध्यान रखा। बता दें, फिल्म रोमांटिक थ्रिलर है जो दर्शकों के लिए विजुअल ट्रीट होगी।
| Tweet![]() |