BiggBoss OTT 2: अभिषेक और एल्विश की दोस्ती के रिश्‍तों में पड़ी खटास! जानें क्या है पूरा मामला

Last Updated 07 Aug 2023 01:44:38 PM IST

'बिग बॉस ओटीटी 2' का आखिरी हफ्ता शुरू हो गया है। इस वीकेंड के वार के बाद एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के रिश्‍तों में खटास पड़़ती हुई दिख रही है।


शो के दौरान अभिषेक मल्हान ने एल्विश यादव पर नेगेटिव पीआर करवाने का आरोप लगाया है।

इस वीकेंड के वार में बॉलीवुड सुपरस्टार और शो के होस्ट सलमान खान ने अभिषेक को उनके व्यवहार के लिए जमकर लताड़ा।

सलमान ने शो में इस बात को उठाया था कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो का विनर नहीं लगता। उन्‍होंने कहा ये बात फैमिली वीक के दौरान अभिषेक ने एल्विश यादव के लिए कही थी। स्टार ने फैमिली वीक के दौरान अभिषेक की मां डिंपल मल्हान के सामने 'वाइल्डकार्ड प्रतियोगी' पर की गई टिप्पणियों का भी जिक्र किया।

अभिषेक को अपनी मां के साथ बातचीत करते देखा गया जहां उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि एक वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी जीत का हकदार है। रविवार को जैड हदीद और अविनाश सचदेवा के शो से बाहर होने के बाद एल्विश और अभिषेक को इस मुद्दे पर बात करते देखा गया।

एल्विश से बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें सोशल मीडिया पर नकारात्मक पीआर के बारे में बताया जो यादव के बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस में प्रवेश करने के बाद से शुरू हुआ था।

हालांकि, एल्विश ने इसे स्वीकार नहीं किया और दोनों ने शो से बाहर निकलने के बाद इसे सुलझाने का फैसला किया। शो का फिनाले 13 अगस्त को होने वाला है।

जो घरवाले अब विजेता ट्रॉफी के लिए दावेदारी कर रहे हैं उनमें पूजा भट्ट, जिया शंकर, अभिषेक, एल्विश, बेबिका धुर्वे और मनीषा रानी शामिल हैं।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment