'Oppenheimer' ने कमाई के मामले में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को पीछे छोड़ा

Last Updated 01 Aug 2023 10:33:27 AM IST

शायद पहली बार बिना किसी सुपरहीरो फैंटेसी के किसी हॉलीवुड फिल्‍म ने देश के बॉक्‍स ऑफिस पर किसी मल्‍टी स्‍टारर बॉलीवुड मूवी के मुकाबले ज्‍यादा कमाई की है, वह भी तब जब इस बॉलीवुड फिल्‍म के साथ करण जोहर सात साल बाद निर्देशक के रूप में वापसी कर रहे हैं।


'Oppenheimer' ने कमाई के मामले में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को पीछे छोड़ा

एटम बम का आविष्‍कार करने वाले मैनहैटन प्रोजेक्‍ट और इसके मुखिया जे. रॉबर्ट ओपनहाइमर की दुविधा पर आधारित क्रिस्‍टोफर नोलान की फिल्‍म 'ओपनहाइमर' (Oppenheimer) ने रिलीज वाले वीकेंड पर कमाई के मामले में रणवीर सिंह (Ranvir Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) को पीछे छोड़ दिया है।

माना जा रहा था कि ओपनहाइमर से जुड़े विवाद के कारण फिल्‍म भारत में उतनी सफल नहीं हो सकेगी। लेकिन इसके विपरीत, 'बॉलीवुडमूवीजडॉटकॉम' के अनुसार, फिल्‍म ने देश में रिलीज के दिन शुक्रवार को 13.5 करोड़ रुपये, उसके बाद शनिवार को 16.5 करोड़ रुपये और रविवार को 17.25 करोड़ रुपये की कमाई की।इस प्रकार इसकी कुल कमाई 47.25 करोड़ रुपये रही।

अमेरिका से बाहर ब्रिटेन के बाद ओपनहाइमर की सबसे ज्‍यादा कमाई भारत में हुई है। पहले 10 दिन में फिल्‍म 91.05 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

ओपनहाइमर देश में कुल 1,200 स्‍क्रीन पर चल रही है। वहीं 3,200 स्‍क्रीन पर रिलीज होने वाली 'रॉकी और रानी' ने पहले दिन शुक्रवार को 9.5 करोड़ रुपये, शनिवार को 14.5 करोड़ रुपये और रविवार को 15 करोड़ रुपये की कमाई की। इस प्रकार कुल मिलाकर इसकी कमाई 39 करोड़ रुपये रही। हालांकि फिल्‍म के निर्माताओं का दावा है कि 'रॉकी और रानी' पहले तीन दिन में 45.81 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर चुकी है। इसके बावजूद यह ओपनहाइमर से पीछे है।

ओपनहाइमर स्‍पष्‍ट रूप से भारत में 100 करोड़ रुपये के क्‍लब में शामिल होने की राह पर है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment