कंगना क्यों हुई एवरेस्ट टूर करने वालों से नाराज, जानें

Last Updated 31 May 2023 12:00:11 PM IST

अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया पर माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ढेर सारा कचरा फैला हुआ दिख रहा है।


कंगना ने एवरेस्ट के गंदे बेस कैंप की क्लिप पोस्ट की, लिखा : प्रभु के चहेते रियलिटी चेक करें

कंगना ने यह भी कहा कि खुद को भगवान का फेवरिट समझने वाले इंसानों को रियलिटी चेक की जरूरत है। उन्होंने माउंट एवरेस्ट आधार शिविर का एक छोटा वीडियो फिर से साझा किया, जिसमें टेंट के बाहर ढेर सारा कचरा था।

वीडियो को कैप्शन दिया गया है, "एवरेस्ट टूर बंद करो या इसे ठीक करो। शिखर के पास ऐसा दृश्य अस्वीकार्य है।"

उन्होंने लिखा : "जो कोई सोचता है कि मानव भगवान का पसंदीदा है, उसे वास्तविकता की जांच की जरूरत है, इस दृश्य को देखें, आपको एहसास होगा कि मानव शायद भगवान का सबसे कम पसंदीदा है, वे हर जगह अपने बदबूदार गंदे पैरों के निशान छोड़ते हैं। दुनिया को ऐसे इंसानों से बचाएं।"

कंगना अब फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। उनके पास 'तेजस', 'चंद्रमुखी 2' और 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ दिद्दा' जैसी फिल्मों के प्रस्ताव भी हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment