Karan Johar Birthday: जन्मदिन पर करण जौहर का तोहफा, रिलीज हुआ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का फर्स्ट लुक
आज फिल्म डायरेक्टर करण जौहर का जन्मदिन है। इस खास मौके पर उन्होंने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पोस्टर रिलीज किया है।
![]() |
अपने जन्मदिन के अवसर पर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने फैंस को आज खास तोहफा दिया है। बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने आज खास तरीके से 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'(Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) का फर्स्ट लुक शेयर किया है।
इस फिल्म की लीड स्टारकास्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट है। आज रिलीज हुए दोनों के फर्स्ट लुक ने फैंस के बीच उत्साह को बढ़ा दिया है।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की प्रेम कहानी धर्मा प्रोडक्श के अंतर्गत बनाई गई एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी इस फिल्म में फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। इससे पहले दोनों फिल्म गली बॉय में नजर आए थे. ये फिल्म सुपरहिट रही थी।
Meet the newest couple in the Dharma cinematic universe – Rocky & Rani!
— Dharma Productions (@DharmaMovies) May 25, 2023
Inn dono ki prem kahaani hai adhuri without their family!
STAY TUNED & MEET THEIR PARIVAAR!#RockyAurRaniKiiPremKahaani, a film by Karan Johar in his 25th anniversary year.
In cinemas 28th July, 2023 pic.twitter.com/A2Ii9U3kr3
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म से रणवीर का लुक रिलीज करते हुए धर्मा प्रोडक्शन्स ने लिखा, "यारों का यार, रॉकिंग इन एवरी अवतार, और इस प्रेम कहानी का दिलदार. रॉकी से मिलिए।
Yaaron ka yaar, rocking in every avatar, aur iss ‘prem kahaani' ka dildaar - meet Rocky!
— Dharma Productions (@DharmaMovies) May 25, 2023
#RockyAurRaniKiiPremKahaani, a film by Karan Johar in his 25th anniversary year.
In cinemas 28th July, 2023.#RRKPK @aapkadharam #JayaBachchan @AzmiShabana @RanveerOfficial @aliaa08 pic.twitter.com/4zhZy4l2zh
वहीं, आलिया का लुक जारी करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, "दिलों को धड़काने आ रही है वो, द रानी ऑफ दिस प्रेम कहानी."
Dilon ko dhadkaane aa rahi hai woh - the ‘Rani’ of this 'prem kahaani'! #RockyAurRaniKiiPremKahaani, a film by Karan Johar in his 25th anniversary year.
— Dharma Productions (@DharmaMovies) May 25, 2023
In cinemas 28th July, 2023. #RRKPK @aapkadharam #JayaBachchan @AzmiShabana @RanveerOfficial @aliaa08 pic.twitter.com/fzDvJBBC2m
बात करें 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की तो ये 28 जुलाई 2023 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं।
फिल्म में आलिया भट्ट “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” में रानी का किरदार और रणवीर सिंह रॉकी का रोल किरदार निभाते नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर भी रणवीर और आलिया का लुक जमकर वायरल हो रहा है।
'कुछ कुछ होता है', 'कभी अलविदा न कहना', 'ऐ दिल है मुश्किल' से लेकर 'माय नेम इज खान' जैसी ढेरों शानदार फिल्में बनाने वाले करण जौहर का 25 मई को अपना 51वां जन्मदिन मना रहें हैं।
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से डायरेक्टर के तौर पर कमबैक करने जा रहे हैं। जो 28 जुलाई, 2023 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
| Tweet![]() |