अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा को बाइक सवारी करना पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने लिया ऐक्शन
अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा को बाइक पर बिना हेलमेट पहने सवारी करते देखा गया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग मुंबई पुलिस को टैग करते कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
![]() |
अभिनेता अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा को बिना हेलमेट के बाइक की सवारी करना भारी पड़ा है। सोशल मीडिया यूजर्स दोनों के खिलाफ ट्रैफिक के नियमों को लेकर कमेंट्स कर रहें हैं। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल अमिताभ और अनुष्का को बाइक पर बैठे देखा गया था। अमिताभ ने सोमवार को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए एक प्रशंसक से लिफ्ट ली थी, जिसमें वह एक शख्स के साथ हार्ले डेविडसन बाइक पर पीछे बैठे नजर आ रहे हैं। अनुष्का शर्मा का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें अनुष्का अपने बॉडीगार्ड के साथ बाइक पर बैठीं दिखी। वीडियो में एक्ट्रेस अपने बॉडीगार्ड के साथ बिना हेलमेट पहने बाइक पर बैठकर जाते हुए नजर आ रही हैं।
जहां दोनों एक्टर्स ने बाइक सवारी के दौरना हेलमेट नहीं पहन रखा था वहीं बाइक चलाने वाले ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था।
इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अमिताभ और अनुष्का पर ट्रैफिक के नियमों के उल्लंघन को लेकर कमेंट्स किए। यूजर्स ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुंबई पुलिस को ट्वीट किया।
इस पर कुछ यूजर्स को जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया कि हमने इसे ट्रैफिक ब्रांच के साथ शेयर किया है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो बाइक पर बिना हेलमेट के दिखाई दिए। उन्होंने अपने पोस्ट में जाम से निकलने और शूटिंग पर समय पर पहुंचाने में मदद करने के लिए एक अनजान व्यक्ति का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, इस राइड के लिए शुक्रिया दोस्त, मैं तुम्हें नहीं जानता हूं, लेकिन तुमने मुझे सेट पर समय पर पहुंचने में मदद की, तुमने इस उलझन भरे ट्रैफिक जाम में यह काम इतनी तेजी से किया, येलो टीशर्ट, शॉर्ट्स और कैप वाले ओनर को थैंक्यू।
लेकिन सोशल मीडिया पर उनका ये पोस्ट उन्हीं के लिए मुसीबत बन गया।
सोशल मीडिया यूजर्स ने मुंबई पुलिस को टैक करते हुए पूछा है कि बच्चन और बाइक चालक दोनों ने ही हेलमेट क्यों नहीं पहना। एक व्यक्ति ने लिखा, ‘हेलमेट कहां है सर’. एक अन्य ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ‘सवार और पिछली सवारी दोनों बिना हेलमेट के हैं। मुंबई पुलिस कृपया ध्यान दें!’
अमिताभ बच्चन के बिना हेलमेट के बाइक सवारी करने पर मुंबई पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि हमने इस मामले को ट्रैफिक ब्रांच के साथ साझा किया है।
वहीं, जब अनुष्का शर्मा का बाइक सवारी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, तो एक यूजर ने मुंबई पुलिस को टैग किया और लिखा कि मुंबई पुलिस नो हेलमेट?’ इसके जवाब में मुंबई पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है।
दोनों ट्वीट में मुंबई ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी टैग किया गया था।
फिल्म फ्रंट की बात करें तो, अमिताभ 'प्रोजेक्ट के' में दिखाई देंगे, जिसमें प्रभास और दीपिका पादुकोण भी हैं। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है।
वह रिभु दासगुप्ता की कोर्ट रूम ड्रामा 'सेक्शन 84' में भी नजर आएंगे।
| Tweet![]() |