गौरी खान की कॉफी-टेबल बुक 'My Life In Design ' लॉन्च, शाहरुख ने गौरी खान की जमकर की तारीफ
शाहरुख खान देश के सबसे अमीर सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि जब उन्होंने अपना घर मन्नत खरीदा था, तब उनके पास पैसे नहीं बचे थे, इसके चलते मन्नत को डिजाइन करने के लिए गौरी खान ने पैसे दिए।
![]() |
किंग खान, जिन्होंने इस साल की शुरूआत में 'पठान' के साथ शानदार वापसी की, गौरी खान की कॉफी-टेबल बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन' के लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
अपने घर मन्नत के पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसे गौरी खान ने डिजाइनिंग की दुनिया में प्रवेश किया, को साझा करते हुए शाहरुख ने कहा: जब हमने मन्नत खरीदा, तो यह हमारी हैसियत से बाहर था और घर खरीदने के बाद हमारे पास इसे सजाने के लिए पैसे नहीं थे। हमने एक डिजाइनर को हायर किया, लेकिन उसकी फीस को हम अफोर्ड नहीं कर सकते थे।
तब, मैंने गौरी की ओर रुख किया और उन्हें मन्नत डिजाइन करने को कहा। इस तरह मन्नत की डिजाइनिंग शुरू हुई। हम जो भी पैसे कमाते वो मन्नत के लिए सामान खरीदने में लगा देते।
गौरी खान की किताब एक डिजाइनर के रूप में उनके और उनके परिवार की विशेष तस्वीरों के साथ उनकी यात्रा को दर्शाती है।
गौरी खान का सबसे चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ऑफिस को डिजाइन करना है।
#WATCH | Mumbai: Actor Shah Rukh Khan and his wife Gauri Khan at the launch of Gauri Khan's book 'My Life in Design' pic.twitter.com/ZdMI9VuszH
— ANI (@ANI) May 15, 2023
उन्होंने कहा: हर एक प्रोजेक्ट एक डिजाइनर के लिए खास होता है, चाहे आप किसी बड़े या छोटे पर काम कर रहे हों, प्रत्येक प्रोजेक्ट में चुनौतियां होती हैं, और हमें इसमें अपना बेस्ट देना होता है। मैं इतने सालों से काम कर रही हूं, लेकिन मुझे लगता है कि शाहरुख का प्रोजेक्ट, रेड चिलीज ऑफिस क्रैक करना कठिन है।
| Tweet![]() |