सगाई के बाद परिणीति चोपड़ा ने लोगों का जताया आभार, पोस्ट शेयर कर कहा- हमने इतना बड़ा परिवार पा लिया

Last Updated 15 May 2023 03:48:10 PM IST

आम आदमी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा शनिवार को सगाई कर ली है। दोनों की सगाई शनिवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस के कपूरथला हाउस में हुई।


सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा काफी दिनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इन दोनों को कभी डिनर डेट,कभी एयरपोर्ट तो कभी आईपीए मैच में एक साथ देखा जा रहा था। इनके रिश्ते को ले कर लगातार अटकले लगाई जा रही थी।
 
राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सगाई शनिवार को दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिजनों और राजनीतिक दिग्गजों की उपस्थिती में हुई । इसके बाद से ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई की फोटो जोर शोर से वायरल भी हो रही है। लोग उनकी सगाई की फोटो और वीडियो शेयर कर रहे है और उन्हें बधाई दे रहे हैं।  सगाई कार्यक्रम में कई राजनीतिक हस्तियां पहुंची थी जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सपरिवार,  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी शिरकत की।

फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स सगाई समारोह में शामिल होने आए मेहमानों की सही एंगल से तस्वीरें लेने के लिए धक्का-मुक्की करते नजर आए। उन्होंने मेहमानों की तस्वीरें लेने के लिए उत्साह से उनके नाम भी लिए।

जहां फैमिली और दोस्तों के अलावा राजनीति की दुनिया के भी कई दिग्गज पहुंचे थे। आज राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सीएम अरविंद केजरीवाल को शुक्रिया कहा है वहीं परिणीति चोपड़ा ने भी पोस्ट कर लोगों का शुक्रिया अदा किया है।

राघव चड्ढा के बाद अब परिणीति चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सबको धन्यवाद कहा है। आज परिणीति ने एक पोस्ट कर लोगों का धन्यवाद किया है। इस पोस्ट में परिणीति ने लिखा है, 'पिछले कुछ हफ्तों में और खासकर हमारी सगाई पर हमें जितना प्यार मुझे और राघव को मिला है उसे लेकर हम अभिभूत हैं। हम दोनों ही अलग-अलग दुनिया से हैं और हमें ये जानकर का हैरानी हो रही है कि हमारी वो दुनिया हमारे मिलने से जुड़ गई है। हमने इतना बड़ा परिवार पा लिया है जिसके बारे में हमने कभी सोचा भी न था। हमने जो कुछ पढ़ा है और देखा है, उससे हमें छू लिया है और इसके लिए हमारे पास आपको धन्यवाद कहने के लिए शब्द भी नहीं। हम इस सफर पर ये जानते हुए निकले हैं कि आप सभी हमारे साथ खड़े हैं। मीडिया में हमारे खास दोस्तों के लिए बेहद खास आभार। पूरे दिन वहां मौजूद रहने और हमें चियर करते रहने के लिए धन्यवाद।

 

इस दौरान राजनीतिक गलियारे से लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस सगाई समारोह में शामिल हुए है। सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी इस समारोह में शिरकत की। 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment