'जलसा' में अमिताभ का एक झलक के लिए बेताब रहते हैं फैंस, अब Big B ने जारी की 'चेतावनी'

Last Updated 07 May 2023 12:52:48 PM IST

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को चेतावनी दी है कि वो उनसे मिलने के लिए जलसा के बाहर ना आएं। इस बार वो घर से बाहर फैंस से मिल नहीं पाएंगे।


अमिताभ अपने घर के बाहर रविवार को फैंस से मिलते हैं। एक्टर ने कहा प्रोफेशनल कमिटमेंट के चलते वो इस बार उनसे नहीं मिल पाएंगे।

बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा: निश्चित रूप से कल जलसा के गेट पर नहीं जा पाऊंगा, क्योंकि मुझे कुछ काम है, जिसके लिए रविवार का दिन तय किया गया है। मैं शाम को 5:45 तक लौटने की कोशिश करूंगा, लेकिन देर हो सकती है। तो पहले से चेतावनी दे रहा हूं कि गेट पर ना आएं।

सिने आइकन ने साझा किया कि उनकी आने वाली फिल्म 'सेक्शन 84' की काफी डिमांड है।

उन्होंने लिखा, मुझे यह स्वीकार करना होगा कि फिल्म धारा 84 आईपीसी फिल्म, नेचर और रोल के मामले में मुझसे बहुत कुछ करवा रही है, यही वजह है कि जब दिन का काम पूरा हो जाता है तो यह आपको घर जाने के लिए भी नहीं छोड़ता है। इसका अधिकांश हिस्सा दिमाग और शरीर में रहता है और जैसा कि अक्सर पेशे के साथ होता है, यह एक सुखद अशांति बनी हुई है।

यह फिल्म एक कोर्ट रूम ड्रामा थ्रिलर है और इसका निर्देशन 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' फेम रिभु दासगुप्ता कर रहे हैं। रिभु ने फिल्म को लिखा भी है। इसे रिलायंस एंटरटेनमेंट और फिल्म हैंगर द्वारा जियो स्टूडियो के सहयोग से बैंकरोल किया जा रहा है।

आईएननस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment