सिंपल लाइनिंग साड़ी में एप्पल के CEO संग मैच देखने पहुंची सोनम कपूर, जीता फैंस का दिल

Last Updated 21 Apr 2023 01:45:11 PM IST

IPL मैच में Apple के CEO टिम कुक के साथ नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने कहा कि उन्होंने मैच के लिए साड़ी इसलिए चुनी, क्योंकि यह आरामदायक ड्रेस है।


सोनम अपने पति आनंद आहूजा और टिम कुक (Tim Cook)  के साथ गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच देखने गई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने सिंपल लाइनिंग वाली साड़ी पहनी और विंटेज जूलरी के साथ कंप्लीट लुक दिया।

उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, विंटेज जूलरी के साथ एक सिंपल लाइनिंग साड़ी में। मुझे गर्मी में पहनने के लिए साड़ियां सबसे आरामदायक लगती हैं। अनाविला का शुक्रिया, कुछ बेहतरीन और सबसे खूबसूरत साड़ियां बनाने के लिए, जो सादगी को दर्शाती हैं।

इसके अलावा, सोनम फिलहाल बेटे वायु के साथ अपना समय बिता रही हैं।

कुछ सालों तक डेट करने के बाद सोनम और आनंद ने 8 मई 2018 को शादी कर ली। उन्होंने 20 अगस्त, 2022 को अपने बेटे वायु को जन्म दिया।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment