टिकटॉक स्टार और बीजेपी से चुनाव लड़ चुकीं सोनाली फोगाट की मौत के बाद लगातार उनके परिवार की तरफ से सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी सोनाली फोगाट की मौत पर बयान दिया है।
 |
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि राज्य पुलिस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
सावंत ने पत्रकारों से कहा कि चिकित्सकों और गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह की राय के मद्देनजर प्रारंभिक तौर पर ऐसा लगता है कि सोनाली फोगाट की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई।
हरियाणा के हिसार से भाजपा नेता फोगाट (42) का मंगलवार को गोवा में मृत्यु हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि यह आशंका है कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई।
फोगाट का पोस्टमॉर्टम बुधवार को गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में किया जायेगा।
सावंत ने कहा कि वह विषय पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जसपाल सिंह से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘गोवा पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।’’
अंजुना पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। फोगाट के परिजन मंगलवार रात गोवा पहुंचे थे।
पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने बताया कि फोगाट 22 अगस्त को गोवा पहुंची थीं और अंजुना इलाके के एक होटल में ठहरी हुई थीं। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे उन्हें होटल से अस्पताल ले जाया गया।
डीजीपी जसपाल सिंह ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी को बताया था कि फोगाट ने बेचैनी महसूस होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें सेंट एंथनी हॉस्पिटल ले जाया गया।
| | |
 |