ईडी ने जैकलीन का फिक्स्ड डिपॉजिट कुर्क किया, अभिनेत्री बोलीं : 'यह मेरी मेहनत की कमाई है'

Last Updated 25 Aug 2022 09:37:28 AM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस ने कहा है कि करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के पीएमएलए मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) कुर्क की है।


बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस

वह अपराध की कमाई नहीं, बल्कि उनकी मेहनत का पैसा है। जैकलीन ने पीएमएलए अधिकारियों को दिए अपने जवाब में कहा कि उन्होंने सुकेश के साथ संबंध होने से पहले एफडी कराई थी, जो उनकी मेहनत की कमाई थी।

जैकलीन ने अपने जवाब में आगे कहा कि वह मेहनत से कमाए पैसों को तब से डिपॉजिट कर रही हैं, जब उन्हें यह भी नहीं पता था कि इस दुनिया में कोई सुकेश चंद्रशेखर भी है।

ईडी ने हाल ही में जैकलीन की कई एफडी को 'अपराध की आय' करार देते हुए कुर्क की है।



बीते दिनों ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी के रूप में नामित किया गया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment