Jammu Kashmir: 28 जुलाई से शुरू होगी बूढ़ा अमरनाथ यात्रा, DIG ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Last Updated 19 Jul 2025 10:14:31 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में होने वाली 13 दिवसीय बूढ़ा अमरनाथ तीर्थयात्रा के सुचारू संचालन और सुरक्षा इंतजामों को लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।


पुलिस उप महानिरीक्षक तेजिंदर सिंह ने पुंछ में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पहला जत्था 28 जुलाई को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना होगा और पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुंछ की मंडी तहसील की ओर बढ़ेगा।"

जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) भीम सेन टूटी ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

कुमार ने अधिकारियों को तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए भगवती नगर और जम्मू रेलवे स्टेशन पर सहायता डेस्क और पंजीकरण काउंटर स्थापित करने का निर्देश दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी और पुंछ के उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे मार्ग पर बिजली आपूर्ति, पेयजल, लंगर, पार्किंग, वाटरप्रूफ टेंट और शौचालय सहित आवश्यक सुविधाओं के साथ पर्याप्त आवास सुनिश्चित करें।
 

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment