हर्ष और मैं हमेशा से अपने जीवन में एक बच्ची चाहते हैं : भारती सिंह

Last Updated 21 Aug 2022 04:59:00 PM IST

कॉमेडियन भारती सिंह ने 2010 की फिल्म 'नटरंग' के मराठी गीत 'अप्सरा अली' पर 'डीआईडी सुपर मॉम्स' की प्रतियोगी वर्षा के प्रदर्शन को देखने के बाद एक बच्ची की इच्छा के बारे में बात की।


कॉमेडियन भारती सिंह

भारती सिंह ने इसी साल 3 अप्रैल को एक लड़के को जन्म दिया है, सोशल मीडिय पर भारती और हर्ष अपने बच्चे की तस्वीरें साझा करते रहते हैं।

भारती कहती हैं, "शुरूआत से, हर्ष और मैं अपने जीवन में एक बच्ची चाहते थे लेकिन भगवान की अपनी योजना थी और हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया। जबकि हम उसे अपने जीवन में पाकर बहुत खुश हैं।"

भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया शो में 'सुपर मॉम्स की अदालत' के स्पेशल सेगमेंट की मेजबानी करते नजर आएंगे।

भारती आगे कहती हैं, "मैं कल्पना कर सकती हूं कि किसी दिन जब मैं काम से थक कर आऊंगी, तो वह मेरी देखभाल करेगा और मुझे खाना खिलाएगा, ठीक वैसे ही जैसे वर्षा का बेटा उसकी देखभाल करता है। मैं यह भी कहना चाहती हूं कि वर्षा ने अपनी कोरियोग्राफर वर्तिका के साथ इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि मैं उनसे अपनी नजरें नहीं हटा सकी, यह सुंदर था।"

डांस रियलिटी शो को रेमो डिसूजा, भाग्यश्री दासानी और उर्मिला मातोंडकर जज करते हैं। यह जी टीवी पर प्रसारित होता है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment