बॉयकॉट ट्रेंड पर आया टीवी क्वीन का रिएक्शन, आमिर के सपोर्ट ने दिया बयान

Last Updated 17 Aug 2022 01:34:37 PM IST

इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बायकॉट ट्रेंड देखने को मिल रहा है।


एकता कपूर और आमिर खान

खास तौर पर बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा का जोरशोर से विरोध किया गया है। हर तरफ इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठाई गई। सोशल मीडिया पर बायकॉट लाल सिंह चड्ढा, बायकॉट आमिर खान, बायकॉट बॉलीवुड लंबे समय तक ट्रेंड किया। जनता के इस ट्रेंड का बॉलीवुड सितारों ने पुरजोर विरोध किया। कई सितारे आमिर खान के समर्थन में भी आए है।

इसी बीच टेलीविजन क्वीन एकता कपूर ने भी आमिर खान के सपोर्ट में कई बातें कही है। एकता कपूर ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये काफी अजीब है कि आमिर खान का विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा जिन लोगों ने वर्षों तक काफी अच्छा बिजनेस दिया उनका ही अब बायकॉट किया जाना अजीब है।

तीनों खान हैं शानदार

उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में तीनों ही खान बेहद शानदार काम वर्षों से करते आ रहे है। इनमें से आमिर खान की बात करें तो वो लेजेंड है। ऐसे में जनता का उन्हें बहिष्कार करना बेहद हैरान करने योग्य है। आमिर ऐसे व्यक्ति और ऐसे कलाकार है जिनका बहिष्कार नहीं कर सकते है।

आमिर की तारीफ करना ऋतिक को भारी

बता दें कि आमिर खान के प्रति लोगों में इन दिनों काफी गुस्सा है। हाल ही में आमिर की फिल्म देखने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की जमकर तारीफ की थी। हालांकि फैंस को ऋतिक आमिर की फिल्म का तारीफ करना पसंद नहीं आया। लोगों ने ऋतिक की भी जमकर क्लास लगाई और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया।
 

समयलाइव डेस्क
नोेएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment