घायल शिल्पा शेट्टी ने जाहिर किए मजबूत इरादे, कहा छोटी सी स्र्कावट नहीं गिराएगी मनोबल

Last Updated 16 Aug 2022 03:45:18 PM IST

रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग के दौरान पैर में फ्रैक्चर होने के बाद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने ठान लिया है कि वह चोट को उनका मनोबल गिराने नहीं देंगी।


शिल्पा शेट्टी

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जहां तक मुझे याद है, मैं बिना रुके काम कर रही थी। इसलिए, छह सप्ताह के लिए शूटिंग से बाहर रहने का विचार मेरे लिए बहुत अलग है। मुझे पता है कि मैं बेकार नहीं बैठूंगी। मुझे पता है कि मैं एक बाधा को काम करने से रोकने नहीं दूंगी।"

"किसी भी चीज को आपको हतोत्साहित न करने दें। अपने लक्ष्यों पर काम करने के लिए खुद को तैयार करें, और फिर जादू देखें!"

अभिनेत्री ने ओरिसन स्वेट मार्डेन के एक उद्धरण के साथ खुद को योग करते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें लिखा था, "जब हम साहसपूर्वक बाधाओं से लड़ने का मन बनाते है तो अधिकांश बाधाएं दूर हो जाती हैं।"

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स' वेब-सीरीज में शिल्पा की शुरुआत है। इसमें अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment