सैफ अली खान ने कहा- मैं क्रिकेट खेल पाता को सचिन से बड़ा स्टार होता

Last Updated 16 Aug 2022 12:56:33 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का क्रिकेट से रिश्ता किसी से छिपा नहीं है।


Saif Ali Khan

सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट इतिहास के ऐसे कप्तान थे जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को विदेश में खेलने के लिए तैयार किया था। भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार नवाब पटौदी के बेटे सैफ अली खान ने उनकी तरह क्रिकेट नहीं बल्कि मां की तरह बॉलीवुड की राह चुनी।

अब सैफ अली खान ने क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। दरअसल उनसे पूछा गया कि उन्होंने पिता और दादा की तरह क्रिकेट को करियर के तौर पर नहीं बल्कि एक्टिंग को चुना तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि मैं जब छह वर्ष का था तभी जान गया था कि क्रिकेट मेरे लिए नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुझे समय आ गया था कि मैं अपने अब्बा जितना बेहतरीन क्रिकेट खेलने में सक्षम नहीं हूं। मैं अब्बा जैसा क्रिकेट नहीं खेल सकता हूं।

क्या बन सकेंगे मां जितने बेहतरीन एक्टर?

क्रिकेट के बाद जब सैफ अली खान से पूछा गया कि क्या वो अपनी मां शर्मिला टैगोर जितने बेहतरीन एक्टर बन सकेंगे तो उन्होंने कहा कि हां मेरी इच्छा है कि मैं मां के जितना अच्छा एक्टर बन सकूं। वो बेहद कामयाब अभिनेत्री थी। मैं एक्टिंग तो कर लेता हूं। मगर शुरू से मैं ये जानता था कि मैं क्रिकेट नहीं खेल सकता हूं।

खुद को बताया सचिन से बड़ा स्टार

मजाकिया अंदाज में सैफ अली खान ने कहा कि अगर मैं भी क्रिकेट खेलता तो ये बेहद शानदार होता। दादा कप्तान, पिता कप्तान और बेटा भी कप्तान। क्रिकेट मेरा करियर होता तो मैं क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा स्टार होता।

फिल्म में भी नहीं करते काम

उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलने का मेरा अनुभव इतना खराब है कि मैं किसी फिल्म में क्रिकेट खेलने के लिए भी राजी नहीं हो सकता हूं। क्रिकेट संबंधित फिल्म में मैं कोई रोल प्ले नहीं कर सकूंगा।

आने वाली है ये फिल्में

सैफ अली खान की आगामी फिल्म प्रभास और कृति सेनन के साथ आदिपुरुष है जिसमें सैफ रावण की भूमिका निभाते दिखेंगे।



समयलाइव डेस्क
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment