कई देशभक्ति फिल्में करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर दिया खास संदेश

Last Updated 15 Aug 2022 02:58:37 PM IST

'बेबी', 'हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी', 'एयरलिफ्ट' और 'केसरी' जैसी देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में करने वाले अभिनेता बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भारत के स्वतंत्रता दिवस पर सभी को एक प्यारा सा मैसेज दिया है।


अक्षय कुमार

अक्षय ने सोशल मीडिया पर तिरंगे के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आइए इस आजादी को हमेशा संजोएं। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय, जिनकी नवीनतम रिलीज 'रक्षा बंधन' है। इसके अलावा 'राम सेतु', 'ओएमजी-2' और 'मिशन सिंड्रेला' में नजर आएंगे।

अक्षय के पास 'गोरखा' भी है, जो मेजर जनरल इयान काडोर्जो के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निमार्ता संजय पूरन सिंह चौहान करेंगे।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment