टीवी शो पर लता मंगेशकर को विशेष श्रद्धांजलि देंगे अरिजीत सिंह

Last Updated 02 Jun 2022 05:07:27 PM IST

मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह एक टेलीविजन रियलिटी शो 'नाम रह जाएगा' में महान गायिका दिवंगत लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशेष परफोर्मेस के लिए तैयार हैं।


अरिजीत सिंह (फाइल फोटो)

लता जी के बंगाली और हिंदी गीतों के प्रदर्शनों की सूची के साथ यह उनके लिए एक बहुत ही खास अभिनय है जो पहले कभी नहीं देखा गया था।

लता मंगेशकर के अपने प्रभाव के बारे में बात करते हुए, अरिजीत ने कहा, "मुझे मेरी मां ने कम उम्र में लता जी के गीतों से परिचित कराया था और इसी तरह लता जी के लिए प्यार और सम्मान मुझमें पैदा हुआ था।"

वह 'जो वादा किया वो', 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी', 'दिखाई दिए यूं' जैसे गानों पर परफॉर्म करेंगे।

अरिजीत ने कहा, "ये गाने आसान लगते हैं लेकिन जब आप गाते हैं तो आपको एहसास होता है कि यह बिल्कुल भी आसान नहीं हैं। हर गाने से अलग यादें जुड़ी होती हैं।"

शो 'नाम रह जाएगा' अरिजीत के लिए गजेंद्र सिंह की वजह से और भी खास है, जो पहले लता मंगेशकर को उनके म्यूजिक रियलिटी शो 'वॉयस ऑफ इंडिया' में लाए थे। यह एकमात्र टीवी शो था जिसमें दिग्गज गायिका ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

'नाम रह जाएगा' की मेजबानी सोनू निगम कर रहे हैं, जो अरिजीत को लता मंगेशकर के 'एकलव्य' के रूप में पेश करेंगे क्योंकि युवा गायक ने उन्हें अपना गुरु माना है और उनकी कला के आधार पर उनके कौशल का सम्मान किया है।

'नाम रह जाएगा' का स्पेशल एपिसोड 5 जून को शाम 7 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाएगा।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment