Cannes 2022: भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता के शानदार गाउन में रेड कार्पेट पर उतरीं ऐश्वर्या राय, देखें फोटो

Last Updated 20 May 2022 12:27:17 PM IST

पेरिस में 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय की एंट्री काफी शानदार रही।


कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन रेड कार्पेट पर दूसरी बार कैटवाक के लिए बॉलीवुड आइकन ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक शेल पिंक और सिल्वर कॉउचर गाउन चुना, जिसे डिजाइनर गौरव गुप्ता ने तैयार किया है।



सौंदर्य और प्रेम की देवी वीनस के जन्म से प्रेरित यह गाउन कलात्मक परिधान है। इसने रेड कार्पेट पर एक अविस्मरणीय फैशन पल का एहसास कराया।



बॉलीवुड अभिनेत्री ने मेकअप को कम से कम रखते हुए इस गाउन को पहनना पसंद किया और अपने लुक को नैचुरल रखा।

हाल ही में, संगीत सनसनी कार्डी बी ने भी अपने नवीनतम संगीत वीडियो और एकल रिलीज में भारतीय डिजाइनर की रचना को पहनना पसंद किया था।

आपको बता दें इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल ‘भारत’ के लिए बेहद खास है। इंडिया को इस फिल्म फेस्टिवल में कंट्री ऑफ ऑनर का दर्जा मिला है। बॉलीवुड हसीनाओं के साथ-साथ एक्टर्स भी अपने अंदाज से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते देखे जा चुके हैं।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment