'तेहरान 2' में एलनाज नोरौजी ने अपनी मातृभाषा फारसी में बोले डायलॉग्स
Last Updated 11 May 2022 04:12:38 PM IST
वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' की एक्ट्रेस एलनाज नोरोजी 'तेहरान' के दूसरे सीजन के प्रीमियर को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। इस सीरीज में उन्हें अपनी मातृभाषा फारसी बोलने का मौका मिला है।
![]() एक्ट्रेस एलनाज नोरोजी |
एक्ट्रेस एलनाज नोरोजी ने कहा, मैं एक ऐसी सीरीज का हिस्सा बनी हूं जो इतनी बड़ी और इतनी अच्छी है। मैं 'तेहरान' के पहले सीजन का हिस्सा नहीं थी। लेकिन इसके दूसरे सीजन के लिए मेकर्स ने मुझे चुना। यह पहला प्रोजेक्ट है जहां मैं फारसी बोल रही हूं, जो मेरी मातृभाषा है। मुझे फारसी भाषा में डायलॉग्स बोलकर एक अलग ही खुशी महसूस हुई।
'तेहरान 2' एप्पल टीवी प्लस पर उपलब्ध है। यह एक इजरायली जासूस की कहानी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, एलनाज हॉलीवुड स्टार जेरार्ड बटलर के साथ एक्शन ड्रामा फिल्म 'कंधार' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अली फजल भी लीड रोल में नजर आएंगे।
| Tweet![]() |