बॉलीवुड ने 'डिस्को किंग' बप्पी लाहिड़ी को कहा 'अलविदा'

Last Updated 17 Feb 2022 01:17:00 PM IST

मुंबई के सैकड़ों लोगों, बॉलीवुड हस्तियों और संगीत प्रेमियों ने 'डिस्को किंग' आलोकेश उर्फ बप्पी लाहिड़ी को अश्रुपूर्ण विदाई दी।


डिस्को किंग' बप्पी लाहिड़ी (फाइल फोटो)

बप्पी-दा को, उनके जुहू बंगले से फूलों से सजी वैन में उनके ट्रेडमार्क आभूषण के साथ, और उनकी विशाल तस्वीर के साथ विले पार्ले श्मशान ले जाया गया था।

69 वर्षीय लाहिड़ी ने मंगलवार की रात क्रिटिकेयर अस्पताल में करीब 11.45 बजे अंतिम सांस ली थी। बप्पा अंतिम संस्कार की रस्में निभाने के लिए आज तड़के अमेरिका से लौटे।

अलका याज्ञनिक, विद्या बालन, इला अरुण, भूषण कुमार, मीका सिंह, शान, कुमार शानू, शक्ति कपूर, रूपा गांगुली और अन्य बॉलीवुड हस्तियां दिवंगत संगीत के दिग्गज को श्रद्धांजलि देने के लिए श्मशान और लाहिड़ी निवास पर मौजूद थीं।

पूरे बॉलीवुड ने अमिताभ बच्चन, आशा भोसले, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, काजोल, रानी मुखर्जी, शबाना आजमी, राकेश रोशन, बोनी कपूर, अनिल कपूर, नुसरत भरूचा, अनुपम खेर, रितेश देशमुख, धर्मेंद्र, सनी देओल, अशोक पंडित, हंसल मेहता, पूनम ढिल्लों, जैकलीन फर्नांडीज सहित सभी ने लाहिड़ी को श्रद्धांजलि दी।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment