Drug Case: मुकुल रोहतगी रखेंगे आर्यन का पक्ष, जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

Last Updated 26 Oct 2021 10:46:00 AM IST

भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल (एजीआई) मुकुल रोहतगी आर्यन खान की जमानत याचिका के लिए मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में पेश हो सकते हैं।


रोहतगी दिन के दौरान हाई कोर्ट में खान के वकीलों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

रोहतगी के अलावा, खान के पक्ष में अमित देसाई और सतीश मानेशिंदे जैसे वरिष्ठ वकील शामिल हैं, जिन्होंने एचसी के अलावा मजिस्ट्रेट कोर्ट और विशेष एनडीपीएस कोर्ट में उनके लिए लड़ाई लड़ी है।

इससे पहले महानगर स्थित एक विशेष अदालत ने बुधवार को आर्यन खान को जमानत देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वह मादक पदार्थ संबंधी गतिविधियों में नियमित रूप से शामिल थे। अदालत ने कहा था कि व्हाट्सऐप चैट से भी प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वह मादक पदार्थ तस्करों के संपर्क में थे। अदातल ने अरबाज मर्चेंट (26) और मुनमुन धमेचा (28) की जमानत याचिकाओं को भी खारिज कर दिया था।

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने तीन अक्टूबर को मुंबई के तट से गोवा जा रहे एक क्रूज़ नौका से मादक पदार्थ जब्त करने के मामले इन तीनों सहित कई अन्य को गिरफ्तार किया था।

ये तीनों अभी न्यायिक हिरासत में हैं। आर्यन खान और मर्चेंट आर्थर रोड जेल में बंद हैं, वहीं धमेचा शहर की बाइकुला महिला जेल में बंद हैं।

इन पर राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून के तहत, मादक पदार्थ रखने, उनका इस्तेमाल करने और तस्करी करने का आरोप है। मामले में अभी तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

हाईकोर्ट, खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे, जिनमें से सभी ने अब तक घर से 25 रातें दूर बिताई हैं।

आईएएनएस/भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment