दिलीप कुमार ने पत्नी सायरा बानो के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, वायरल हुई Photo

Last Updated 27 Nov 2020 03:50:19 PM IST

बॉलीवुड के अभिनय सम्राट दिलीप कुमार ने अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ फोटो शेयर की है जो लोगों को बेहद पसंद आ रही है।


दिलीप कुमार ने शेयर की सायरा बानो के साथ ये स्पेशल तस्वीर

दिलीप कुमार काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन उन्होंने अपने काम और अपने फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

दिलीप कुमार अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आते हैं और अपनी तस्वीरें साझा करते हैं।

हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह व्हाइट कुर्ता पजामा पहने और रंगीन शॉल ओढ़े सायरा बानो के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में सायरा बानो भी सूट में दिखाई दे रही हैं।



गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को सायरा बानो ने दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि यह दिन उनकी जिंदगी का सबसे खास दिन है, क्योंकि इस दिन दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी की थी और उनके सपने को सच किया था।

 

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment