ईडी ने सुशांत के दोस्त, मैनेजर और बहन से पूछताछ की
Last Updated 12 Aug 2020 12:29:00 AM IST
ईडी ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त एवं रूममेट सिद्धार्थ पिठानी, कारोबार प्रबंधक श्रुति मोदी और बड़ी बहन मीतू सिंह से मंगलवार को पूछताछ की।
![]() ईडी ने सुशांत के दोस्त, मैनेजर और बहन से पूछताछ की |
यह पूछताछ अभिनेता की मौत से संबंधित धनशोधन के मामले के सिलसिले में की गई है।
मीतू सिंह मुंबई पुलिस की महिला अधिकारियों की सुरक्षा में ईडी के दफ्तर पहुंचीं। यह पहली बार है कि राजपूत के परिवार में से कोई ईडी के सामने पेश हो रहा है। राजपूत की चार बहनें हैं। एजेंसी ने पिठानी और मोदी से सोमवार को भी पूछताछ की थी और पीएमएलए के तहत उनके बयान दर्ज किए थे।
मोदी से पिछले हफ्ते भी पूछताछ की गई थी। आईटी पेशेवर पिठानी ने कई टीवी चैनलों से कहा था कि वह 14 जून को बांद्रा के फ्लैट पर मौजूद थे, जब 34 वर्षीय अभिनेता ने खुदकुशी की थी। पिठानी ने बताया था कि वह राजपूत के साथ करीब एक साल से रह रहे थे।
| Tweet![]() |