मैं एक ही कपड़े को कई बार पहनने में यकीन रखती हूं: भूमि पेडनेकर

Last Updated 11 Aug 2020 12:38:56 PM IST

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर कपड़ों को रिपीट करने की बात पर यकीन रखती हैं और साथ ही वह अपने वॉर्डरोब को अपनी बहन के साथ साझा करने में भी यकीन रखती हैं।


अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (फाइल फोटो)

भूमि कहती हैं, "कपड़ों को दोहराने में मैं यकीन रखती हूं। मैं हमेशा इन्हें रिपीट करती हूं। एक अभिनेत्री के तौर पर आपको हमेशा बदल-बदलकर अलग-अलग तरह के आउटफिट्स पहनने की सलाह दी जाती है, लेकिन सच कहूं तो मुझ पर इन बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने ऐसे कई सारे बिजनेस देखे हैं जहां लोग कपड़ों को किराए पर लेते हैं। मुझे यह आईडिया काफी पसंद आया। यह शानदार है।"

भूमि अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर को भी अपने कपड़े पहनने को देती हैं।

अभिनेत्री ने कहा, "मेरे और मेरी बहन के वॉर्डरोब को काफी हद तक एक ही समझ लीजिए। हम मिलजुलकर एक-दूसरे के कपड़े पहनते हैं। हम कपड़ों को रिपीट करते रहते हैं और हमें इससे कोई परेशानी नहीं है। पिछले दो साल में किसी भी ड्रेस को पहनने से पहले मैंने बारीकी से इस बात पर गौर फरमाया है कि वह ब्रांड पर्यावरण के प्रति किस हद तक अनुकूल है।"

भूमि का मानना है कि दुनिया में अब इन बातों को लेकर समझ पैदा हो रही है।

उन्होंने कहा, "आजकल के ब्रांड भी सस्टेनेबिलिटी या संधारणीयता पर काम कर रही है। कई बड़े-बड़े फैशन ब्रांड इस दिशा की ओर मुड़ रहे हैं।"

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment