दिशा की मौत की भी हो सीबीआई जांच
Last Updated 06 Aug 2020 12:33:02 AM IST
सुप्रीम कोर्ट में एक पीआईएल (जनहित याचिका) दायर कर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की मौत की जांच भी सीबीआई से कराने का निर्देश देने की मांग की गई है।
![]() बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन (file photo) |
याचिका में दोनों मामलों के एक-दूसरे से जुड़ा होने का हवाला दिया गया है। वकील विनीत ढांडा द्वारा दायर की गई याचिका में मुंबई पुलिस को सालियन के मामले में विस्तृत जांच रिपोर्ट रिकॉर्ड रखने का निर्देश देने की मांग की गई है।
ऐसी खबर है कि उनकी केस फाइल गायब है या डिलीट कर दी गई है। ढांडा ने शीर्ष अदालत से आग्रह किया कि रिपोर्ट मांगी जाए और संतुष्ट नहीं होने पर इस मामले को आगे की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो को भेजा जा सकता है।
| Tweet![]() |