एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का 55 साल की उम्र में निधन
Last Updated 28 Jul 2020 09:32:22 AM IST
बॉलीवुड के एक्शन डारेक्टर परवेज खान का निधन हो गया। वह 55 साल के थे।
![]() परवेज खान का निधन |
फिल्मकार हंसल मेहता ने अपने वेरीफायड ट्वीटर एकाउंट पर इसकी जानकारी दी। मेहता के मुताबिक खान की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई।
परवेज खान को 'अंधाधुंध', 'बदलापुर', 'बुलेट राजा', 'फुकरे', 'रा-वन', 'गैंगस्टर', 'अब तक छप्पन', 'सोल्जर', 'मिस्टपर एंड मिसेज खिलाड़ी' और 'सहर' जैसी फिल्मों में एक्शन डायरेक्शन के लिए जाना जाता है।
मरहूम एक्शन डायरेक्टर की आने वाली फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' है, जिसमें परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने काम किया है।
| Tweet![]() |