सुशांत सिंह के पिता के पास पहुंचा उनका डॉगी फज, बहन ने शेयर की ये खूबसूरत फोटो
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को अपने कुत्ते फज से बहुत प्यार था और उनकी मृत्यु के बाद उनके कई प्रशंसक यही सोच रहे थे कि उनके पालतू जानवर के साथ क्या हुआ।
![]() डॉगी फज पहुंचा अभिनेता के परिवार के पास |
फज अब अभिनेता के परिवार के साथ पटना में है, और वहां उसकी सही से देखभाल हो रही है।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता केके सिंह के साथ फज की तस्वीर पोस्ट की। इस स्नैपशॉट के कैप्शन में उन्होंने लिखा "पिताजी फज के साथ।"
इंटरनेट पर कई पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां सुशांत को फज के साथ खेलते और नाचते देखा जा सकता है।
वहीं सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का प्रीमियर शुक्रवार को डिज्नी हॉटस्टार पर शाम 7:30 बजे होगा।
फिल्म में संजना संघी ने सुशांत के अपोजिट काम किया है, जो लीड एक्ट्रेस के तौर पर उनकी डेब्यू फिल्म है। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन आर स्टार्स’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।
सुशांत सिंह के निधन के बाद से ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता काफी बढ़ गई है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर सॉन्ग्स तक को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।
| Tweet![]() |