बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी रणवीर-आलिया की 'गली बॉय'

Last Updated 24 Jul 2020 03:23:11 PM IST

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' को रिलीज के बाद से काफी सराहना मिल चुकी है।


बुसान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी 'गली बॉय'

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को विदेश में भी लोगों ने काफी पसंद किया।

पिछले साल दक्षिण कोरिया में बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएएन) में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म के लिए एनईटीपीएसी अवार्ड जीतने के बाद फिल्म को लोगों की मांग पर रिक्वेस्ट सिनेमा स्क्रीनिंग श्रेणी के तहत प्रतिष्ठित 'बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में आमंत्रित किया गया है।

'गली बॉय' को 2019 में 92वें ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भी नामित किया गया था।

फिल्म कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है और इसी के साथ एक फिल्म द्वारा सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवार्डस जीतने का रिकॉर्ड भी यह अपने नाम कर चुकी है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment