अभिमान को त्याग कर प्रियंका ने शुरू किया हॉलीवुड में सफर

Last Updated 02 Jul 2020 01:11:30 PM IST

बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि हॉलीवुड में जब उन्होंने अपना करियर बनाने का प्रयास किया, तो पहले उन्हें अपने अभिमान को त्यागना पड़ा।


प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)

बॉलीवुड में सफलता का परचम लहराने के बाद प्रियंका ने हॉलीवुड में कदम रखा था।

प्रियंका ने कहा, “जब मुझे अमेरिका आकर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, तो मुझे उस पहली चीज के बारे में याद है जो मुझे करना पड़ा था और वह ये कि मुझे अपने अभिमान को त्यागना था। मुझे हर बात बतानी थी कि मैं कौन हूं और मैं क्या करना चाहती हूं।”

प्रियंका ने आगे कहा कि अमेरिकी फिल्मों में काम कर रहे कुछ और भी बेहतरीन भारतीय कलाकार थे जैसे कि इरफान खान, तब्बू, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन और साथ ही मिंडी कलिंग और अजीज अंसारी जैसे कुछ इंडियन अमेरिकन, लेकिन ऐसा कोई उदाहरण नहीं था कि अमेरिकी संस्कृति में शामिल होने वाला कोई बाहर से आया भारतीय प्रवासी हो और वैश्विक मनोरंजन की दुनिया में प्रवेश करना चाहता हो।
 

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment