यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव पर बन रही बायोपिक का नया पोस्टर जारी

Last Updated 26 Jun 2020 01:03:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बायोपिक का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।


मुलायम सिंह यादव की बायोपिक का नया पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड में राजनेताओं पर आधारित बायोपिक फिल्मों का चलन जोरो पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिव सेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बायोपिक बनायी जा रही है।

फ़िल्म का शीर्षक है मैं मुलायम सिंह यादव। फिल्म का निर्देशन सुवेंदु राज घोष कर रहे हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिसमें मुलायम सिंह को काफी सशक्त रूप में दिखाया गया है।

नए पोस्टर को रिलीज करते हुए बताया गया है मुलायम सिंह यादव वो शख्सियत हैं जिन्होंने राजनीति में कदम तब रखा जब पूंजीवाद और ब्यूरोक्रेसी का बोलबाला था। फिल्म में अमित सेठी, मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, जरीना वहाब और सुप्रिया कार्णिक जैसे कलाकार अहम रोल निभाते नजर आएंगे।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment