अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' का टीजर रिलीज, देखें वीडियो

Last Updated 22 Jun 2020 01:32:23 PM IST

बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन की आने वाली वेबसीरीज ‘ब्रीद: इन टू द शैडोज’ का टीजर रिलीज हो गया है।


'ब्रीद: इन टू द शैडोज' का टीजर रिलीज

अभिषेक बच्चन डिजिटल डेब्यू को तैयार हैं। अभिषेक की वेब सीरीज ‘ब्रीद: इन टू द शैडोज’ अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज में अभिषेक के अलावा अमित साध भी लीड रोल में है। इस वेब सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है।

वेब सीरीज को मयंक शर्मा ने निर्देशित किया है और भवानी अय्यर, अरशद सैयद, मयंक शर्मा और विक्रम टुली जैसे राइटर्स ने लिखा है।

टीजर के बैकग्राउंड में अभिषेक की आवाज सुनाई दे रही है। वो कह रहे हैं मैं हमेशा सिया को कहता था, सूरज की रोशनी को देखे और तुम्हारी परछाई हमेशा तुम्हारे पीछे होगी। मुझे क्या पता था कि एक पल ऐसा भी आता है जब वो परछाई उसका पीछा करती है, आपको घेर लेती है और फिर आपको परछाइयों में ले जाती है।



अभिषेक ने वेब सीरीज के टीजर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वेब सीरीज में एक्टर अमित साध पुलिस इंस्पेक्टर कबीर सावंत के किरदार में हैं। यह वेब सीरीज साल 2018 में प्रदर्शित अभिनेता आर माधवन और अमित साध स्टारर वेब सीरीज ‘ब्रीद’ का सीक्वल है।

 

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment