शिल्पा शेट्टी ने 'गोरे गोरे मुखड़े' गाने पर लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो

Last Updated 19 May 2020 12:36:00 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने गोरे गोरे मुखड़े पे गाना पर डांस किया जो वायरल हो गया है।


बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी

शिल्पा लॉकडाउन में रहने के बाद भी लगातार अपने वीडियो से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। शिल्पा अपने टिकटॉक वीडियो से खूब धमाल मचा रही हैं। उनके वीडियो इंटनेट पर छाए हुए हैं।

हाल ही में शिल्पा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिल्पा 'गोरे-गोरे मुखड़े पे काला-काला चश्मा' गाना पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इस वीडियो में शिल्पा शानदार डांस तो कर ही रही हैं, लेकिन साथ ही अपने काले चश्मे के साथ स्टंट भी कर रही हैं।

@theshilpashetty

Because it’s ##sunday and it’s trending ,toh desi thumka toh banta hai ##trending ##timepass ##dance ##dropchallenge ##fyp

♬ original sound - himi21196

 

शिल्पा शेट्टी का यह टिकटॉक वीडियो खूब देखा जा रहा है। जल्द ही शिल्पा शेट्टी 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. जहां 'हंगामा 2’ में वह परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ दिखाई देंगी तो वहीं निकम्मा में वह अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया के साथ अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment