कोरोना वॉरियर्स पर था ऋषि कपूर का आखिरी ट्वीट, जताई थी ये इच्छा

Last Updated 30 Apr 2020 12:56:30 PM IST

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने आखिरी ट्वीट में वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जीतने की इच्छा जतायी थी।


अभिनेता ऋषि कपूर (फाइल फोटो)

ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव थे। वह कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक और लोगों से घरों में ही रहने की अपील करते रहते थे।

कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ के लोगों पर हो रहे हमलों पर उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर की थी और सभी देशवासियों से अपील की कि वे हिंसा का सहारा न लें।

दो अप्रैल की शाम को ऋषि कपूर ने आखिरी ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "मेरी सभी धर्म और जाति के सभी भाइयों और बहनों से हाथ जोड़कर प्रार्थना  है कि कृपया हिंसा, पत्थरबाजी और लिंचिंग का सहारा न लें। डॉक्टरों, नर्सों, पुलिसकर्मियों और मेडिकल स्टाफ पर न तो पत्थर फेंकें और न ही मारें-पीटें। वे सभी अपनी जिंदगियां खतरे में डालकर आपको बचा रहे हैं। हमें मिलकर कोरोना से इस जंग को जीतना है। प्लीज। जय हिंद।"

गौरतलब हो कि भारतीय सिनेमा के शानदार अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया। बुधवार को उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। वह 67 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment