अमिताभ को याद आए मासूमियत के दिन
Last Updated 23 Apr 2020 07:13:04 PM IST
अमिताभ बच्चन ने अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में 'मासूमियत के दिनों ' को याद किया है।
![]() अमिताभ बच्चन को याद आए मासूमियत के दिन |
अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के एक कोलाज को शेयर किया जो बॉलीवुड में (1969 में) उनके शुरुआती दिनों का मालूम पड़ता है। दूसरा तस्वीर 1970 का या 1980 के शुरुआत का मालूम पड़ता है।
अमिताभ ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "मासूमियत के दिन चले गए।"
फिल्मों की बात करें तो अमिताभ 'चेहरे', 'गुलाबो सिताबो' , 'ब्रह्मास्त्र' और 'झुंड' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
| Tweet![]() |