कोविड-19 के लिए लेडी गागा के कॉन्सर्ट संग जुड़े शाहरुख, प्रियंका

Last Updated 07 Apr 2020 03:14:59 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ-साथ बिली इलिश और पॉल मैकार्टनी जैसे नाम पॉप स्टार लेडी गागा की 'वन वर्ल्ड : टूगेदर एट होम' के लिए एकजुट हुए हैं।


बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जोनस (फाइल फोटो)

यह एक मेगा लाइव स्ट्रीम कॉन्सर्ट है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व वाले कोविड-19 एकजुटता प्रतिक्रिया कोष में अपना सहयोग देने और दुनियाभर के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन करने के मद्देनजर आयोजित किया जा रहा है।

द गार्डियन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें रॉक बैंड कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन, पर्ल जैम के एडी वेडर, एल्टन जॉन, जॉन लीजेंड, लिजो, जे बाल्विन, स्टीव वंडर, ग्रीन डे के बिली जो आर्मस्ट्रॉन्ग, एलानीस मोरिसेट, बर्न बॉय, एंड्रिया बोसेली, कैसी मुसग्रेव्स, कीथ अर्बन और लैंग लैंग जैसी कई मशहूर हस्ती अपनी प्रस्तुति देंगे।

शाहरुख और प्रियंका सहित कुछ और सेलेब्रिटीज के समारोह में शामिल होने की उम्मीद डेविड बेकहम, इद्रिस और सबरीना एल्बा, कैरी वॉशिंगटन और सीस्मी स्ट्रीट के कास्ट मेंबर संग लगाई जा रही है।

मशहूर अमेरिकी टॉक शो के मेजबान जिमी फैलॉन, जिमी किमेल और स्टीफन कोलबर्टविल इसकी मेजबानी करेंगे। इसे 18 अप्रैल को अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क एबीसी, सीबीएस और एबीसी के साथ-साथ ऑनलाइन भी प्रसारित किया जाएगा।

आईएएनएस
लॉस एंजेलिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment