अंकिता लोखंडे का पड़ोसी कोरोना पॉजिटिव, पूरी सोसायटी सील

Last Updated 06 Apr 2020 12:44:55 PM IST

मुंबई के मलाड इलाके में एक आवासीय इमारत में एक व्यक्ति के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोसायटी को सील कर दिया गया है। इस सोसायटी में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे सहित कई हस्तियां रहती हैं।


अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (फाइल फोटो)

टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार यह व्यक्ति पिछले महीने स्पेन से वापस लौटा था। इस अपार्टमेंट सोसायटी में पांच विंग हैं। यहां अभिनेता मिश्कात वर्मा के अलावा टेलीविजन कपल नताशा शर्मा और आदित्य रेडिज, अशिता धवन और शैलेश गुलाबानी भी रहते हैं।

वेबसाइट ने व्यक्ति का नाम न बताते हुए लिखा है कि डी-विंग में रहने वाला एक व्यक्ति इस महीने की शुरूआत में स्पेन से लौटा था। उसका हवाई अड्डे पर निगेटिव परीक्षण आया था और उसे 15 दिनों के लिए क्वारैंटाइन में रहने की सलाह दी गई थी। 12वें दिन उनमें कोरोना वायरस के लक्षण विकसित हुए। उसके बाद उन्हें और उनकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया। उनका परीक्षण पॉजिटिव आया और उनकी पत्नी का परीक्षण निगेटिव रहा।

वेबसाइट के मुताबिक प्रत्येक व्यक्ति जो संभवत: इस दंपति के संपर्क में आया, उन सभी का भी परीक्षण किया गया। सौभाग्य से उन सभी का परीक्षण नेगेटिव आया है। यह सब 26 मार्च को हुआ और तब से ही इस सोसायटी को बंद कर दिया गया है। पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए इमारत के बाहर तैनात है कि कोई ना तो बाहर जाए ना कोई सोसायटी परिसर में प्रवेश करे।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment