कोरोना को खत्म करने के लिए सुपरमैन बनना चाहते हैं अमिताभ, शेयर की पुरानी तस्वीर
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस को खत्म करने के लिये सुपरमैन बनना चाहते हैं।
![]() |
कोरोना वायरस महामारी के आने के बाद पूरी दुनिया इसका इलाज खोजने में लग गई है। लोग तरह-तरह के उपायों से खुद को बचा रहे हैं। अमिताभ ने भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कुछ स्पेशल विश मांगी है। उन्होंने एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए सुपरमैन बनने की इच्छा जतायी है।
अमिताभ ने ट्विटर पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वे सुपरमैन जैसे कपड़े पहने देखे जा सकते हैं।
फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ‘‘काश कि वास्तव में हम सुपरमैन बनकर इस भयंकर महामारी कोरोना वायरस को सदा के लिए नष्ट कर सकते।’’ अमिताभ ने फोटो का जिक्र करते हुए बताया कि यह अभिषेक बच्चन के एक जन्मदिन की फोटो है जिसका थीम फैंसी ड्रेस था।
T 3476 - A fancy dress birthday party for Abhishek in his very early years .. dress theme 'SUPERMAN' ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 20, 2020
काश की वास्तव में हम superman बन कर इस सभयंकर महामारी Corona Virus को सदा के लिए नष्ट कर सकते !! pic.twitter.com/DvT90WYs6f
| Tweet![]() |