सलमान खान ने आलीशान बंगला छोड़ छोटे फ्लैट में रहने की बतायी वजह

Last Updated 19 Mar 2020 12:26:08 PM IST

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने आलीशान बंगला छोड़ छोटे से फ्लैट में रहने की वजह बतायी है।


सलमान खान बॉलीवुड के सबसे महंगे सितारों में से एक हैं लेकिन वह सालों से बांद्रा के गैलेक्जी अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में ही रह रहे हैं। इसी बिल्डिंग में सलमान खान का परिवार भी रहा है। सलमान ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर वह किसी आलीशान बंगले के बजाए इस फ्लैट में ही क्यों रह रहे हैं।

सलमान खान ने कहा, ‘‘मुझे किसी भी बड़े आलीशान बंगले में रहने से ज्यादा बांद्रा के फ्लैट में रहना पसंद है क्योंकि वहां मेरे फ्लैट से ठीक ऊपर मेरे पैरंट्स रहते हैं। जब से मैं बच्चा था मैं अपने घर जाने के लिए यही राइट टर्न और लेफ्ट टर्न लेता रहा हूं और मेरे लिए ये सब ऐसे ही ठीक है।’’

सलमान ने कहा, ‘‘ये पूरी बिल्डिंग एक बड़े परिवार की तरह है, जब हम छोटे थे तो पूरी बिल्डिंग के बच्चे एक साथ नीचे गार्डन में खेलते थे और कभी-कभी तो वहीं सो भी जाते थे। पहले यहां हमारे लिए अलग-अलग घर नहीं थे, हम सभी घरों को एक-जैसा मानते थे और किसी के भी घर में घुसकर खाना खा लेते थे, मैं आज भी उसे फ्लैट में रहता हूं क्योंकि मेरी यहां से अनगिनत यादों जुड़ी हैं।’’
 

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment