कोरोना वायरस के कारण ऋचा चड्ढा और अली फजल ने शादी स्थगित की
Last Updated 19 Mar 2020 11:54:04 AM IST
अदाकारा ऋचा चड्ढा और अभिनेता अली फजल ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढते खतरे के कारण अब शादी साल के अंत में करने का निर्णय किया है।
![]() अदाकारा ऋचा चड्ढा और अभिनेता अली फजल(फाइल फोटो) |
ऋचा और अली की शादी अप्रैल में होने वाली थी। ऐसा कहा जा रहा था कि इस विवाह में शामिल होने के लिए अमेरिका और यूरोप से लोग आने वाले थे।
अभिनेताओं के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘ वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अली और ऋचा चड्ढा ने शादी को 2020 अंत तक स्थगित करने का फैसला किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ वे सभी के स्वस्थ और सुरक्षित होने की कामना करते हैं और किसी भी कीमत पर यह नहीं चाहते कि उनके दोस्त, परिवार और शुभचिंतक किसी भी तरह इससे प्रभावित हों।’’
गौरतलब है कि देश में अभी तक कोरोना वायरस के 169 मामले सामने आ चुके हैं।
| Tweet![]() |