कोरोनावायरस ने दीपिका को बनाया फिर से 'प्रोडक्टिव'
Last Updated 18 Mar 2020 03:42:32 PM IST
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में कोरोनावायरस महामारी के बीच अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ खाली निकालकर अपने वॉर्डरोब को साफ किया और अब वह खुद की देखभाल कर खाली समय का सदुपयोग कर रही हैं।
![]() दीपिका ने तस्वीर साझा की,जिसमें वह फेस रोलर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं |
दीपिका ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक दूसरी तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक फेस रोलर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सीजन 1 : एपिसोड 2, कोविड-19 के समय में प्रोडक्टिविटी।"
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में दीपिका, कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म '83' में नजर आएंगी।
यह फिल्म साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है। इसमें उस वक्त टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में अभिनेता रणवीर सिंह नजर आएंगे और दीपिका उनकी पत्नी रोमी के किरदार में दिखेंगी।
| Tweet![]() |