'तेजस' में कंगना का वायुसेना पायलट लुक ने लोगों का दिल जीता
कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'तेजस' में वायुसेना पायलट का उनका पहला लुक जारी हो चुका है, जिसने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है।
![]() कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'तेजस' में वायुसेना पायलट का उनका पहला लुक जारी हुआ |
कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'तेजस' में वायुसेना पायलट का उनका पहला लुक जारी हो चुका है, जिसने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। सोमवार की सुबह को रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी मूवीज ने 'तेजस' में कंगना का पहला लुक ट्विटर पर जारी किया, जिसमें वह लड़ाकू विमान के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। फिल्म में कंगना वायुसेना पायलट के अवतार में नजर आएंगी और उनके पहले लुक ने लोगों का दिल जीत लिया है।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "आसमान की ऊंची उड़ान। प्रस्तुत करते हैं हैशटैगकंगनारनौत का वायुसेना पायलट के तौर पर हैशटैगतेजस में पहला लुक।"
फिल्म के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा हैं, वहीं आरएसवीपी की यह दूसरी ऐसी फिल्म है, जिसमें वह भारतीय सेना को सम्मान दे रहे हैं। इससे पहले इस प्रोडक्शन हाउस ने 'उरी : द सर्जिक स्ट्राइक' को प्रोड्यूस किया था।
'तेजस' की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। वहीं यह फिल्म अप्रैल 2021 में रिलीज होगी।
| Tweet![]() |