उम्मीद करती हूं कि बदलाव के लिए हमें बार-बार तेजाब पीड़ितों की कहानी नहीं कहनी होगी: दीपिका

Last Updated 01 Jan 2020 04:22:06 PM IST

दीपिका पादुकोण ने उम्मीद जताई है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘छपाक’ से समाज को ऐसा संदेश मिलेगा कि बदलाव के लिए बार-बार तेजाब हमला पीड़ितों की कहानी बताने की जरूरत नहीं होगी।


अपनी आने वाली फिल्म ‘छपाक’ में तेजाब हमला पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रहीं अदाकारा दीपिका पादुकोण को उम्मीद है कि उनकी फिल्म से समाज को ऐसा संदेश मिलेगा कि बदलाव के लिए बार-बार तेजाब हमला पीड़ितों की कहानी बताने की जरूरत नहीं होगी।      

दीपिका ने फोन पर दिए साक्षात्कार में कहा कि फिल्म का लक्ष्य नकारात्मक दिखाने की बजाय ऐसी महिलाओं के प्रति लोगों की सहानुभूति और समझ पैदा करना है, जिन्हें इस विभीषिका से गुजरना पड़ा।    

उन्होंने कहा, ‘‘उस पीड़ा औरंिहसा के अलावा यह आत्मविास, जीने के जज्बे और उम्मीद की भी कहानी है।’’ दीपिका इस फिल्म की निर्माता भी हैं।      

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करती हूं कि बदलाव देखने के लिए मुझे बार-बार तेजाब पीड़ितों की कहानियां बयां नहीं करनी पड़ेगी। मैं उम्मीद करती हूं कि हमारी फिल्म के साथ हम एक समाज के रूप में और तेजाब पीड़ितों के लिए, खुद को बदलना शुरू कर देंगे।’’      

उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसा नहीं हुआ, तो समाज के तौर पर हमने यकीनन कुछ गलत किया होगा। सिनेमा एक दमदार माध्यम है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह वह बदलाव ला सकेगा, जो हम चाहते हैं।’’      

फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है और इसमें विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे।      

फिल्म 10 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment